उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनावी रणनीति बनाने में जुटे गोदियाल, बीजेपी की मीटिंग को बताया 'भय मंथन बैठक' - बीजेपी समन्वय समिति की बैठक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) चुनावी (uttarakhand assembly elections 2022) मोड में आ गए है. प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल इन दिनों प्रदेश मुख्यालय में चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हुए है.

Ganesh Godiyal
गणेश गोदियाल

By

Published : Jul 29, 2021, 5:20 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालते ही गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) एक्टिव हो गए हैं. गुरुवार को उन्होंने कांग्रेस (uttarakhand congress) प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के तमान नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी से 2022 की चुनावी रणनीति (election strategy) को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने बीजेपी समन्वय समिति की बैठक (BJP Coordination Committee meeting) को कांग्रेस से भय मंथन बैठक करार दिया है.

गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) के सामने प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर काफी चुनौतियां हैं. सबसे बड़ी चुनौती तो 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly elections 2022) है. इसको लेकर जब प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चुनौती के सापेक्ष उनके साथ इतनी बड़ी टीम मौजूद है. तमाम कार्यकर्ताओं का जोश उनके साथ है. इसलिए ये चुनौती उनके लिए आसान साबित होगी और इसी के बल पर वे 2022 फतह करेंगे.

चुनावी रणनीति बनाने में जुटे गोदियाल.

पढ़ें-किशोर बोले फ्री की घोषणा जनता का अपमान, वो हक है, ठुकराल का 'नई टीम' पर हमला

संगठन की मजबूती पर दिया जवाब: प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने उत्तराखंड में कांग्रेस संगठन को काफी मजबूत बताया है. उन्होंने कहा कि इस संगठन को 50 सालों में हरीश रावत, स्वर्गीय एनडी तिवारी, तेजतर्रार नेता रहीं इंदिरा हृदयेश, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय जैसे तमाम नेताओं ने सींचा है.

बीजेपी समन्वय समिति की बैठक पर टिप्पणी: 2022 के चुनाव को लेकर उत्तराखंड बीजेपी मुख्यालय में समन्वय समिति की बैठक पर प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि परसों कांग्रेस के पक्ष में जो जनसैलाब उभरा था, उससे भयभीत होकर बीजेपी में भय मंथन बैठक कर रही है.

पढ़ें-मिशन 2022 का गाना लॉन्च, 'हरीश रावत का ऐलान रोटी कपड़ा और मकान'

प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने कहा कि इस बैठक में बीजेपी, कांग्रेस की काट ढूंढ रही है. क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चुनाव से पहले आम जनमानस के मुद्दों और उनके विचारों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. इसके बीजेपी डरी हुई है. प्रदेश की जनता बीजेपी से सवाल कर रही है, जिससे बीजेपी डरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details