देहरादून: कांग्रेस ने मोहित नगर की पार्षद अमिता सिंह पर कोरोना काल में फ्री राशन के नाम पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है. कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्षद अमिता सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा 2020 के दौरान भारत ट्रेडर्स और सैम टेक्नोलॉजी को फ्री राशन किट बांटने का अनुबंध किया गया. मुफ्त राशन किट के वितरण में उन्होंने वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा भाजपा पार्षद अमिता सिंह ने प्रेम नगर की राशन विक्रेता नेहा त्यागी से मुलाकात की. उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति को अपने पुत्र के रूप में मिलवाया. उन्होंने कहा नीलम त्यागी को 10 हजार राशन किट का आर्डर कांटेक्ट के रूप में दिया गया. जिसकी कीमत 650 रुपए प्रति किट थी. गरिमा दसौनी ने बताया नेहा त्यागी से कहा गया कि उन्हें भुगतान 950 प्रति किट के हिसाब से होगा. कीमत में जो 300 रुपए प्रति किट का अंतर आएगा, उसे नेहा त्यागी को पार्षद अमिता सिंह को वापस लौटाना पड़ेगा. उन्होंने कहा नीलम त्यागी को ऑर्डर सिर्फ 10 हजार किट बनाने का दिया गया. यह भी सामने आया है कि प्रदेश भर के 3,25000 किट भारत सरकार ने भारत ट्रेडर्स को दिया.