उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फ्री बिजली और पानी पर हरदा का सेल्फ गोल, कांग्रेस ने ही खड़े किए सवाल - प्रदेशवासियों को फ्री बिजली-पानी देने का वादा किया है

आम आदमी पार्टी की तर्ज पर हरीश रावत ने उत्तराखंड में मुफ्त बिजली पानी देने का जो दांव चला है, उसकी पहले ही कदम पर हवा निकल गई है. उत्तराखंड कांग्रेस संगठन ने ही पूर्व मुख्यमंत्री की इस घोषणा को नकार दिया है.

Uttarakhand News
कांग्रेस ने ही खड़े किए सवाल.

By

Published : Nov 18, 2020, 6:14 PM IST

देहरादून: 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली मॉडल की तर्ज पर प्रदेशवासियों को फ्री बिजली-पानी देने का वादा किया है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि कांग्रेस अगर सत्ता में लौटी तो 200 यूनिट फ्री बिजली प्रदेशवासियों को दी जाएगी.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने गरीबों और राज्य के सामान्य नागरिकों के लिए यह घोषणा की है कि अगर कांग्रेस 2022 के चुनावों में वापसी करती है तो 100 यूनिट से लेकर 200 यूनिट तक प्रत्येक परिवार को बिजली फ्री देंगे. इसके साथ ही 2024-25 तक प्रत्येक परिवार को शुद्ध पीने का पानी नि:शुल्क मुहैया कराया जाएगा.

फ्री बिजली और पानी पर हरदा का सेल्फ गोल.

एक तरफ हरीश रावत प्रदेश की जनता को लालच देकर अपने इस बयान के जरिए कांग्रेस की तरफ खींचना चाहते हैं. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस संगठन ने साफ कर दिया है कि उत्तराखंड में लोगों को मुफ्त बिजली और पानी देने की यह घोषणा हरीश रावत की निजी है. यदि कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड में आती है तो हरीश रावत की इस घोषणा का फिलहाल कोई आधार नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:हरीश रावत ने अपनाया केजरीवाल का मॉडल, फ्री बिजली देने का किया वादा

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि हरीश रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं. लिहाजा, वह उसी आधार पर इस बात को कह रहे होंगे. लेकिन उनकी यह घोषणा पार्टी की नहीं है और राज्य में कांग्रेस अपना घोषणा पत्र लाएगी. जिसमें कही गई बात ही अधिकृत होगी. सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि इस प्रस्ताव को कांग्रेस की घोषणा कमेटी में आने के बाद विचार किया जाएगा और उसके बाद ही इस पर कुछ तय होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details