उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार के इस फैसले को कांग्रेसियों ने बताया आंदोलनकारियों का अपमान, फूंका सीएम का पुतला - देहरादून न्यूज

गैरसैंण में जमीनों की खरीदी-बिक्री पर लगी पाबंदी को राज्य सराकर ने हटा दिया है. सरकार के इस निर्णय का कांग्रेस ने विरोध करते हुए इसे जनविरोधी बताया है.

कांग्रेसियों में भारी नाराजगी

By

Published : Jul 13, 2019, 5:24 PM IST

देहरादून: गैरसैंण में जमीनों की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक हटाए जाने को लेकर कांग्रेसियों में भारी नाराजगी है. इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य के अनेक भागों में प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा की है.

गैरसैंण में सरकार के निर्णय का कांग्रेसियों ने किया विरोध.

इसी क्रम में विकासनगर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सीएम का पुतला जलाया.विकासनगर में कांग्रेसियों ने सड़कों पर उतरकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला.

इस दौरान सीएम पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 15 जुलाई को कांग्रेस देहरादून के गांधी पार्क में राज्य सरकार के खिलाफ एक विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रही है.

इसी तरह राजधानी के एश्ले हॉल चौक पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला फूंका. साथ ही कांग्रेसियों ने आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी पर भी आक्रोश व्यक्त किया.

महानगर कांग्रेस के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एश्ले हॉल चौक पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया और राज्य सरकार के इस निर्णय को जनविरोधी बताया.

कांग्रेसियों ने सरकार पर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन की भावना की अनदेखी का आरोप लगाया है. कांग्रेसी नेताओं ने कहा राज्य की प्रस्तावित राजधानी गैरसैंण में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा जमीनों की खरीद-फरोख्त पर लगाई गई रोक को हटा दिया है. यह भाजपा की नीयत और उसकी नीतियों को दर्शाता है.

यह भी पढ़ेंः चमोली में आफत बनकर टूटी बारिश, यात्रियों से भरी बस नाले में फंसी, सभी यात्री सुरक्षित

महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा कि भाजपा सरकार के इस निर्णय के बाद राज्य निर्माण की भावनाएं आहत हुईं हैं. राज्य सरकार का यह फैसला शहीदों और आंदोलनकारियों का भी अपमान है.

भाजपा सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के बाद गैरसैंण को राज्य की राजधानी बनाने के सपने को ग्रहण लग गया है. कांग्रेस भाजपा सरकार के इस निर्णय का विरोध करती है और जन भावनाओं के अनुरूप मांग करती है कि गैरसैंण में पूर्व में लागू कानून को यथावत रखा जाए अन्यथा पार्टी सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details