उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने बेतरतीब लगाई जा रही टाइल्स का किया विरोध, डीएम को सौंपा ज्ञापन - पीडब्ल्यूडी देहरादून

सीमाद्वार रोड पर लगाई जा रही सीमेंट की टाइल्स का विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेसियों ने एई और सड़क निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Nov 22, 2020, 9:13 AM IST

Updated : Nov 22, 2020, 10:37 AM IST

देहरादून:कैंट विधानसभा के सीमाद्वार रोड पर लगाई जा रही सीमेंट की टाइल्स का विरोध शुरू हो गया है. कैंट विधानसभा के कैपिटल हाईट के मध्य से साईं लोग इंजीनियर एन्क्लेव की तरफ जाने वाली 500 मीटर तक रोड में सीमेंट की टाइल्स का लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

कांग्रेस पार्टी के देहरादून महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि कैंट विधानसभा के वार्ड नंबर-41 में जो कार्य किया जा रहा है. वह सड़क आइटीबीपी सीमाद्वार से सब्जी मंडी जाने वाली सड़क इंजीनियर एन्क्लेव होते हुए जनरल महादेव सिंह रोड मार्ग को जोड़ती है. इस सड़क का लेबल सड़क किनारे घरों से ऊंचा है और इस पर सीमेंट के टाइल्स लगाने से और ऊंचा हो जाएगा. इससे आसपास के घरों में बारिश के मौसम में पानी घुसने की समस्या बनी रहेगी. इसके साथ ही सड़क पर यातायात का दबाव 24 घंटे बना रहता है. इससे सीमेंट की टाइल्स टूटने का भय है. अगर सीमेंट की टाइल्स सड़क पर बिछाई गई तो बरसात के दौरान लोगों के घरों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. जिससे जानमाल का खतरा हो सकता है.

पढ़ें:ममता के आंचल से बच्चों को दूर कर रहीं मां, अपनाने को बढ़े कई हाथ

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने पीडब्ल्यूडी निर्माणखंड के एई और सड़क निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि अगर यातायात के भार को देखते हुए सड़क निर्माण करना है तो सड़क में कोलतार युक्त सड़क बनाई जानी चाहिए.

Last Updated : Nov 22, 2020, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details