उत्तराखंड

uttarakhand

विधानसभा सत्र की अवधि को लेकर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, कहा- गैरसैंण में आयोजित हो सत्र

By

Published : Sep 4, 2020, 8:36 PM IST

कांग्रेस ने 23 सितंबर से होने जा रहे विधानसभा सत्र को लेकर सरकार के खिलाफ खड़ी हो गई है. कांग्रेस ने विधानसभा सत्र की अवधि को कम बताते हुए गैरसैंण में सत्र आयोजित करने की पैरवी की है.

congress-objected-to-the-duration-of-the-uttarakhand-assembly-session
विधानसभा सत्र की अवधि को लेकर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

देहरादून: आगामी 23 सितंबर से 25 सितंबर तक विधानसभा सत्र आहूत होने जा रहा है. कांग्रेस ने सत्र की अवधि के समय को लेकर मुखर हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि इतनी कम अवधि में प्रदेश की ज्वलंत समस्याओं को सदन में उठाना संभव नहीं है. साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने गैरसैंण में विधानसभा सत्र आहूत किए जाने की पैरवी भी की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकार ने जो विधानसभा सत्र आहूत किया है, उसमें सत्र की अवधि बहुत कम रखी गई है. इतनी कम अवधि में प्रदेश की ज्वलंत समस्याओं को सदन में उठाना संभव नहीं है. अब इस बात की चर्चा हो रही है कि वर्चुअल विधानसभा आहूत की जाए, जो कदापि उचित नहीं है.

विधानसभा सत्र की अवधि को लेकर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

पढ़ें-गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियमों में किये गये बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार और विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह करना चाहती है कि भराड़ीसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी सरकार ने घोषित किया है, यदि देहरादून विधानसभा में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पा रही है तो ऐसे में गैरसैंण में सत्र आहूत किया जाये. प्रीतम सिंह ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि गैरसैंण में बड़ा विधान भवन है. जिससे वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकता है. इसके साथ ही भराड़ीसैंण में सरकार सभी तरह की समुचित व्यवस्थाएं कर सकती है.

पढ़ें-विधायक यौन शोषण केस: DNA टेस्ट पर पुलिस ने पीड़िता का पकड़ा झूठ

बता दें कि आगामी 23 सितंबर से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस ने सत्र की अवधि और स्थान को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details