उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन, धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक - protest demonstration

शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के विधायकों ने सदन के बाहर बैठ कर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर उनके विधानसभा क्षेत्रों में तमाम विकास योजनाओं को रोकने का आरोप लगाया.

congress protest at house gate शीतकालीन सत्र न्यूज
शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन.

By

Published : Dec 10, 2019, 3:53 PM IST

देहरादून:शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन की शुरुआत से पहले ही कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर धरना दिया. साथ ही उन्होंने सरकार पर कांग्रेस विधायकों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, उपनेता प्रतिपक्ष करण मेहरा, कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कई विधायक मौजूद रहे.

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि सरकार द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में तमाम विकास योजनाओं को रोक दिया गया है. साथ ही कहा कि सरकार पूरे राज्य की है. लेकिन ये सरकार कांग्रेस विधायकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

ये भी पढ़े: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस: आखिर क्यों 10 दिसंबर को ही मनाते हैं, 804 साल पुराना है इतिहास

कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह कहा कि सरकार सदन के अंदर अपने बहुमत का फायदा उठा रही है. चाहे सदन में अपनी मनमर्जी कर ले पर जनता की अदालत में सरकार को जवाब देना ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details