देहरादून:शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन की शुरुआत से पहले ही कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर धरना दिया. साथ ही उन्होंने सरकार पर कांग्रेस विधायकों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, उपनेता प्रतिपक्ष करण मेहरा, कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कई विधायक मौजूद रहे.
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि सरकार द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में तमाम विकास योजनाओं को रोक दिया गया है. साथ ही कहा कि सरकार पूरे राज्य की है. लेकिन ये सरकार कांग्रेस विधायकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.