उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानलेवा हमले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जताई नाराजगी, पुलिस पर दबंगों को संरक्षण देने का आरोप

देहरादून में कांग्रेस पार्षद दीप वोहरा को धमकाने और उनके साथियों पर जानलेवा हमले का मामला तूल पकड़ रहा है. आज मामले को लेकर कांग्रेसी नेता एसएसपी कार्यालय में आ धमके. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर दबंगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

Etv Bharat
कांग्रेस पार्षद दीप वोहरा को धमकाने का वीडियो

By

Published : Nov 23, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 6:11 PM IST

देहरादूनःकैंट थाना क्षेत्र से कांग्रेस पार्षद दीप वोहरा को सरेआम धमकाने और उनके साथियों पर जानलेवा हमले की घटना को लेकर कांग्रेसियों में भारी नाराजगी है. इतना ही नहीं कांग्रसियों ने पुलिस पर दबंगों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया है. मामले की शिकायत लेकर आज कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह समेत कई कार्यकर्ता देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुवंर से मिले और कार्रवाई की मांग की.

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह (Congress MLA Pritam Singh) ने सीधा आरोप लगाया कि जिस तरह से प्रॉपर्टी कब्जाने के मकसद से उत्तर प्रदेश (मेरठ) के कुछ असामाजिक तत्वों ने सरेआम दबंगई दिखाई और उनके पार्षद दीप वोहरा समेत अन्य साथियों लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया गया है. वो कहीं न कहीं स्थानीय पुलिस के संरक्षण की आशंका को जाहिर करता है.

कांग्रेस पार्षद दीप वोहरा को धमकाने का वीडियो.

देहरादून एसएसपी दलित सिंह कुंवर से नाराजगी जताते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमलावरों की ओर से घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस ने दो दिन बाद पीड़ित पक्ष का मुकदमा दर्ज किया. यह दूसरे पक्ष को संरक्षण देने की ओर इशारा करता है. विधायक प्रीतम सिंह ने सीधा आरोप लगाया कि अगर जानलेवा हमला करने वाले बाहर से आए हुए अपराधियों को ही पुलिस का संरक्षण मिलेगा तो राज्य का क्या होगा? यह कदापि उचित नहीं है.
ये भी पढ़ेंःअगस्त्यमुनि में बीजेपी नेता के साथ हुई मारपीट, दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगा रहे गंभीर आरोप

निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ होगी प्रभावी कार्रवाई:उधर, मामले में देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) का कहना है कि मामला प्रॉपर्टी कब्जाने से जुड़ा हुआ है. पहला पक्ष यानी कांग्रेस पार्षद जो प्रथम दृष्टया में सही नजर आते हैं, उनके ऊपर जिस तरह से हमला हुआ है. उसको देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर दिया है. हालांकि, दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी क्रॉस मुकदमा हो चुका है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए कैंट थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि निष्पक्ष जांच पड़ताल कर तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. एसएसपी की मानें तो दूसरे पक्ष जिनकी ओर से हमला किया गया है, वो आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी धरपकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने खुद केस का संज्ञान लिया है. ताकि दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके.

धमकाने का वीडियो वायरलःजानकारी के मुताबिक, बीती 17 नवंबर को देहरादून के कैंट क्षेत्र के अंतर्गत एक बेशकीमती प्रॉपर्टी को कब्जाने के मकसद से उत्तर प्रदेश के मेरठ के कुछ बाहरी तत्वों ने कांग्रेस पार्षद समेत उनके साथियों पर दबंगई दिखाते हुए जानलेवा हमला कर दिया था. जिसका वीडियो पीड़ित पक्ष ने जारी किया है.

वीडियो में कुछ दबंग लोग कांग्रेस पार्षद दीप वोहरा (Congress councilor Deep Vohra) और उनके साथियों को सरेआम धमकाने का प्रयास (Deep Vohra bullying Video) कर रहे हैं. आरोप है कि इसी दौरान कांग्रेस पार्षद दीप वोहरा के साथियों पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया गया. जिसमें वो घायल भी हो गए.

Last Updated : Nov 23, 2022, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details