उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा में छाई उत्तराखंडी टोपी, यशपाल आर्य ने राहुल गांधी को पहनाई

उत्तराखंड कांग्रेस लीडर यशपाल आर्य ने राहुल गांधी को उत्तराखंड की परंपरागत टोपी पहनाई. यशपाल आर्य महाराष्ट्र के पाटुल में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. इसी दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के नेता आर्य ने राहुल गांधी को उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनाई. इसके बाद राहुल गांधी उत्तराखंडी टोपी पहनकर भारत जोड़ो यात्रा में आगे बढ़े.

Bharat Jodo Yatra
उत्तराखंड टोपी

By

Published : Nov 18, 2022, 2:00 PM IST

देहरादून:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. भारत जोड़ो यात्रा अभी महाराष्ट्र में चल रही है. उत्तराखंड कांग्रेस के नेता यशपाल आर्य भीमहाराष्ट्र के पाटुर से बालापुर अकोला जनपद में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनाई. राहुल गांधी यशपाल आर्य के हाथों टोपी पहनने के बाद भारत जोड़ो यात्रा में आगे बढ़े

यशपाल आर्य ने ट्वीट किया कि- 'महाराष्ट्र पाटुर से बालापुर अकोला जनपद में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ. भगवान केदारनाथ मंदिर का प्रारूप और पहाड़ी टोपी राहुल गांधी जी को भेंट की. भगवान केदारनाथ मंदिर का प्रारूप और पहाड़ी टोपी राहुल गांधी जी को भेंट की. आदरणीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चल रही ये यात्रा हमारे भारत के सौहार्द, संस्कृति और भाईचारे संरक्षण के लिए एवं नफरत की राजनीति के खिलाफ एक संदेश है'.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के पहनने के बाद चर्चित हो गई उत्तराखंडी ब्रह्मकमल टोपी, चुनाव में भी रही धूम

उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी 26 जनवरी के बाद से चर्चा में है. दरअसल गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये टोपी पहनी थी. इसके बाद उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी का ऐसा रिवाज चला कि उत्तराखंड बीजेपी के नेताओं समेत आम जन भी ये टोपी पहने नजर आने लगे हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में तो हर तरफ उत्तराखंडी टोपी की ही चर्चा थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details