देहरादून: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आगामी 12 सितंबर को देहरादून में विद्यालय शिक्षा के तहत विद्या समीक्षा केंद्र का लोकार्पण और प्रदेश के 142 पीएम श्री स्कूल Qj नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावासों का शिलान्यास करेंगे. इसी के साथ शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति योजना और उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना का भी विधिवत शुभारंभ करेंगे. सरकार की इन योजनाओं और कार्यक्रमों पर विपक्षी ने निशाना साधा है. उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी जनता का बेवकूफ बना रही है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के उत्तराखंड दौरे और देहरादून में कई योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाने लगी है. कांग्रेस ने सरकार की कई योजना पर सवाल खड़े किए है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में बीजेपी योजनाओं का शिलान्यास करके उत्तराखंड की जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है.
पढ़ें-जोशीमठ आपदा को लेकर फिर शुरू हुआ सियासी घमासान, आमने सामने बीजेपी-कांग्रेस, पढ़िये पूरी रिपोर्ट