देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा को शुरू करने के दी मंजूरी दे दी है. उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड ने इसको लेकर गाइन लाइन भी जारी की है. नई गाइड लाइन के अनुसार श्रद्धालु गर्भगृह में नहीं जा सकते हैं. जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है.
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि पर्यटन व्यवसाय से उत्तराखंड के करीब 10 लाख परिवारों को रोजी-रोटी चलती है. उसी को देखते हुए कांग्रेस ने मांग की थी कि एहतियात बरतते हुए चार धाम यात्रा करनी चाहिए. लेकिन सरकार ने जिस तरह से गर्भगृह में जाने पर प्रतिबंध लगाया है, वे उसका विरोध करते है. क्योंकि सरकार का ये फैसला यात्रा को गति में बाधा उत्पन्न करेगा.