उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चीनी चंदे पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा, कहा- देश को गुमराह कर रहे पीएम मोदी - उत्तराखंड न्यूज

राजीव गांधी फाउंडेशन में चीनी चंदे के आरेापों से जूझ रही कांग्रेस ने पीएम केयर्स फंड पर सवाल उठाया है.

जोत सिंह बिष्ट
जोत सिंह बिष्ट

By

Published : Jun 29, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 10:46 PM IST

मसूरी: कोरोना संकट और चीन सीमा विवाद को लेकर इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. बीजेपी ने जहां कांग्रेस पर राजीव गांधी फाउंडेशन का चीनी कनेक्शन जोड़कर सवाल खड़े कर दिए, तो वहीं कांग्रेस के निशाने पर पीएम केयर्स फंड है. सोमवार को मसूरी पहुंचे उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर सवाल दागे.

बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल में नौ बार चीन की यात्रा की है. हर बार वे चीन और भारत से रिश्तों को बेहतर बनाने की बात करते थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

चीनी चंदे पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा

पढ़ें-उत्तराखंडः फर्जी आदेशों पर सिस्टम ही बढ़ा रहा अपराधियों का मनोबल, चिंता बढ़ा रहे फर्जी आदेश

इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि चीनी कंपनियों ने पीएम केयर्स फंड में 9678 करोड़ दिए हैं, लेकिन उसका कोई हिसाब-किताब नहीं है. एक तरफ चीन पीएम केयर्स फंड में 9678 करोड़ रुपए दे रहा था, दूसरी तरफ वो सीमा पर घुसपैठ कर रहा था, जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए, जो चिंता की बात है. प्रधानमंत्री देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 29, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details