मसूरी: कोरोना संकट और चीन सीमा विवाद को लेकर इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. बीजेपी ने जहां कांग्रेस पर राजीव गांधी फाउंडेशन का चीनी कनेक्शन जोड़कर सवाल खड़े कर दिए, तो वहीं कांग्रेस के निशाने पर पीएम केयर्स फंड है. सोमवार को मसूरी पहुंचे उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर सवाल दागे.
बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल में नौ बार चीन की यात्रा की है. हर बार वे चीन और भारत से रिश्तों को बेहतर बनाने की बात करते थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.