उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू, 10 लाख लोगों को जोड़ने का है लक्ष्य - गणेश गोदियाल न्यूज

सभी पार्टियां चुनाव से पहले अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई हैं. कांग्रेस ने गुरुवार से सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. पार्टी का लक्ष्य 10 लाख लोगों को जोड़ने का है.

uttarakhand
सदस्यता अभियान

By

Published : Sep 16, 2021, 1:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपना कुनबा बढ़ाने में लगे हुए हैं. ताकि इसका फायदा उन्हें आगामी चुनाव में मिल सके. इसी क्रम में गुरुवार (16 सितंबर) से कांग्रेस ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. कांग्रेस ने प्रदेश भर में 10 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने गुरुवार को देहरादून स्थित पार्टी प्रदेश मुख्यालय में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अभियान के तहत 10 लाख सदस्य बनाने और प्रत्येक बूथ में कम से कम 50 सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा है. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है, जिसमें 10 लाख नए सदस्य बनाये जाएंगे.

पढ़ें-पहली बार उत्तराखंड पहुंचे BJP चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, हुआ भव्य स्वागत

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस निश्चित रूप से जीत का लक्ष्य पूरा करेगी. पार्टी के प्रति आम लोगों की सोच है कि कांग्रेस 2022 में बेहतर प्रदर्शन करेगी. मैं उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस इस बार आम जनता की अपेक्षाओं से भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन 2022 के विधानसभा चुनाव में करने जा रही है. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में गणेश गोदियाल ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यालय का शुभारंभ भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details