देहरादून:प्रदेश में लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी की तर्ज पर अब कांग्रेस पार्टी ने भी अपने डेटा विश्लेषण विभाग और आईटी विभाग को मजबूत करना शुरू कर दिया है. जिससे आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के पांचों उम्मीदवार अपनी जीत दर्ज करा सकें. वहीं कार्यक्रमों की जानकारी और अपडेट के लिए कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के आईटी विभाग में कार्यकर्ताओं के साथ नेताओं की भी चहलकदमी देखने को मिल रही है.
कांग्रेस ने मजबूत किया अपना आईटी सेल, पांचों प्रत्याशियों का मिलेगा अपडेट
सभी पांच उम्मीदवारों के तय हो चुके कार्यक्रमों के अनुसार संगठन से जुड़े तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सूचना प्रदान कर दी गई है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की ओर से 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी गई है.
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में डेटा विश्लेषण विभाग और आईटी विभाग का दायित्व संभाल रहे पार्टी के प्रदेश संयोजक दीवान सिंह तोमर बताते हैं कि कांग्रेस पार्टी के पांचो उम्मीदवार जिन-जिन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे, उनके कार्यक्रम संगठन से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओं तक पहुंचा दिए जाएंगे. जिससे कार्यकर्ता क्षेत्र में एक्टिव हो जाएंगे.
उन्होंने बताया कि सभी पांच उम्मीदवारों के तय हो चुके कार्यक्रमों के अनुसार संगठन से जुड़े तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सूचना प्रदान कर दी गई है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की ओर से 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी गई है. साथ ही निर्णय लिया जा रहा है कि कौन स्टार प्रचारक किन-किन क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे.