देहरादून: कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत के कथित वायरल पत्र को गंभीरता से लिया है. कांग्रेस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कथित वायरल पत्र को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने इसे भाजपा की साजिश बताया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस ने प्राथमिकी दर्ज की है, क्योंकि मुझे कल रात पता चला कि पूर्व सीएम हरीश रावत के लिए वायरल हुए एक पत्र के माध्यम से लोगों को धोखा देने के लिए मेरे नकली चिन्ह का इस्तेमाल किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि यह निर्दोष जनता को धोखा देने की भाजपा की साजिश है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.