उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोनिया और राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस मुखर, बाबा रामदेव के खिलाफ दी तहरीर - बाबा रामदेव बयान पर कांग्रेस विरोध

योग गुरु बाबा रामदेव के यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर दिए बयान पर कांग्रेसियों ने बाबा के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी. महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा रामदेव समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी की आड़ में रहकर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

congress filed complaint against baba ramdev

By

Published : Oct 4, 2019, 4:44 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 5:16 PM IST

देहरादूनःयूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर किए गए अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस मुखर हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कोतवाली पहुंचकर योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ तहरीर दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव इस तरह के बयानबाजी करना बंद करें.

कांग्रेसियों ने बाबा रामदेव के खिलाफ दी तहरीर.

गौर हो कि, बीते दिनों नोएडा स्थित एक संस्थान में बाबा रामदेव ने एक बयान देते हुए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी की थी. उनके इस बयान के बाद ही कांग्रेसियों में आक्रोश फैल गया था. इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी ने बाबा का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज भी कराया था.

ये भी पढ़ेंःसीएम रावत- आपदाग्रस्त इलाकों के लोगों को किया जाएगा प्रशिक्षित

वहीं, आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक हफ्ते पहले मामले को लेकर जमकर प्रदर्शन किया था. जिसमें उन्होंने बाबा रामदेव को सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की थी, लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी बाबा रामदेव ने सार्वजनिक माफी नहीं मांगी. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने बाबा के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी.

इस दौरान महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा रामदेव समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. अपने प्रोडक्ट को बेचने के नाम पर अन्ना हजारे के नाम का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी की आड़ में रहकर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःAIIMS निदेशक से मिले सतपाल महाराज, केंद्र सरकार से मांगा 1000 बेड के अस्पताल का बजट

साथ ही कहा कि बाबा रामदेव इस तरह की बयानबाजी करना बंद कर दें. इससे पहले भी बाबा रामदेव ने एक विवादित बयान दिया था. ऐसे में उनके पास कोई सबूत है तो वो जनता के सामने इसे सार्वजनिक करें.

Last Updated : Oct 4, 2019, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details