मसूरी:कांग्रेस ने पहाड़ों की रानी मसूरी सहित प्रदेश के अन्य हिल स्टेशनों में बाहर से आने वाले पर्यटकों की आवाजाही 30 जून तक रोके जाने की मांग की. शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार से ये डिमांड की गई है.
30 जून तक पर्यटकों की आवाजाही रोकने की मांग गौरव अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश को अनलॉक कर दिया है. परंतु कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मरीजों की संख्या 1100 से ऊपर हो गई है. ऐसे में अगर दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश आदि जगह से पर्यटक यहां हिल स्टेशनों में आते हैं तो कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ेगा.
उन्होंने बताया कि मसूरी पर्यटक स्थल जहां पर अभी तक कोरोना संक्रमण न के बराबर है, में पर्यटकों के कारण कोरोना का खतरा है. उन्होंने होटल और रेस्टोरेंट स्वामियों से भी आग्रह किया है कि वे 30 जून तक अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखें ताकि जिससे कोरोना महामारी को मसूरी में फैलने से रोका जा सके.
पढ़ेंः केंद्रीय ग्रिड को सस्ती दरों में बिजली बेचने को मजबूर UPCL, जानिए क्या है वजह
उन्होंने कहा कि अगर कोरोना महामारी मसूरी में फैलती है तो इससे आने वाले कई सालों तक यहां का पर्यटन प्रभावित हो जाएगा. उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि सब मसूरीवासी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 30 जून तक अपने प्रतिष्ठानों को पूर्व की तरह बंद रखें.