देहरादून: उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को श्रम बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने के बाद स्पेशल ऑडिट कराने का निर्णय लिया गया है. वहीं, बोर्ड सचिव ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की जांच के भी आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में हुए कथित घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कर्मकार बोर्ड में हुए घोटाले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने सबसे पहले इस बात का खुलासा किया था कि मजदूरों और गरीबों को बांटे जाने वाली साइकिल कारों के ऊपर रखकर अन्य जिलों में पार कराई गई. कई ऐसे लोगों के लेबर कार्ड बनाए गए, जो पात्र ही नहीं थे. किन किन लोगों के लेबर कार्ड बनाए गए इसकी भी जांच की जानी चाहिए.