उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नागरिकता संशोधन कानून पर मोदी सरकार मांगे माफी: कांग्रेस

बीजेपी उत्तराखंड में नागरिकता संशोधन कानून पर बिगड़ते हालातों को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए योजना तैयार कर रही है. वहीं, बीजेपी के इस कदम को कांग्रेस ने सांप निकलने पर लकीर पीटने जैसा करार दिया है.

etv bharat
नागरिकता कानून पर बीजेपी करेगी जागरूक

By

Published : Dec 22, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Dec 22, 2019, 9:37 AM IST

देहरादून :मोदी सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून लागू किये जाने के बाद देश में उबाल है. इस कानून के खिलाफ विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. पूर्वोत्तर से लेकर यूपी तक प्रदर्शन के दौरान आगजनी और हिंसक घटनाएं हुई है. वहीं, अब बीजेपी सरकार देश में बिगड़ते हालातों को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए योजना तैयार कर रही है. ऐसे में बीजेपी के इस योजना को कांग्रेस ने सांप निकलने पर लकीर पीटने जैसा करार दिया है.

नागरिकता कानून पर बीजेपी करेगी जागरूक.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर आम लोगों के बीच जाकर जानकारी देने से जुड़ी कार्य योजना तैयार कर ली गई है. जिसमें पार्टी कार्यकर्ता नागरिकता संशोधन कानून से जुड़े मुद्दों पर लोगों को जागरूक करेंगे.

ये भी पढ़े: चंपावत: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सड़क पर उतरे शिक्षक

वहीं, कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी इस कानून को लेकर लोगों को जागरूक करने में काफी देरी कर दी है. कांग्रेसी नेता जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि देशभर में पिछले कुछ दिनों से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आंदोलन हो रहे हैं, लेकिन अब जाकर सरकार को इस मामले में लोगों को जागरूक करने की याद आई है. ऐसे में भाजपा संगठन को इस कानून पर जागरूक करने के बजाए जनता से माफी मांगनी चाहिए.

Last Updated : Dec 22, 2019, 9:37 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details