उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात, मिला ये आश्वासन - कांग्रेस पार्टी ने सीएम त्रिवेंद्र से मुलाकात की

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पांच बिंदुओं को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात की और पांच मुद्दों पर बातचीत की.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Feb 4, 2020, 6:12 PM IST

देहरादूनः पांच प्रमुख मांगों को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने किया. मुलाकात के दौरान कांग्रेस दल सीएम रावत के समक्ष पांच मुख्य बातें रखी. उन्होंने सीएम से इन मुद्दों को गंभीरता से लेने की मांग की.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीते छह माह से देहरादून पुलिस प्रशासन ने ई-रिक्शा का संचालन शहर के सभी मुख्य मार्गों पर प्रतिबंधित किया है, जिसके चलते ई-रिक्शा चालकों के घरों में भुखमरी की नौबत आ गई है. अधिकतर ई-रिक्शा चालकों ने बैंकों से कर्ज लिया हुआ है. ऐसे में उनके सामने प्रदर्शन करने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है.

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात

प्रीतम सिंह ने आगे कहा कि परेड ग्राउंड में विभिन्न मुस्लिम संगठन के लोग सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार को अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को आश्वस्त करना चाहिए कि सरकार उनके साथ है. प्रीतम सिंह का ये भी कहना है कि शीशम बाड़ा स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में भी आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मुद्दे को भी राज्य सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए.

पढ़ेंः उत्तराखंडः कांग्रेस में कलह, कार्यकारिणी के गठन से पहले बीजेपी ऐसे चल रही चाल

मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे इन विषयों पर जल्द ही समाधान निकालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details