देहरादून: कांग्रेस ने रुड़की के सोलानीपुरम चर्च में हुए हमले की तीखी निंदा की है. कांग्रेस का कहना है कि रुड़की के चर्च में अराजक तत्वों ने हमला किया है, जो देवभूमि ही नहीं बल्कि देश की धर्म निरपेक्षता पर भी गहरी चोट है. कांग्रेस ने इस मामले की तत्काल जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने रुड़की के सोनाली पुरम चर्च में हुए हमले की निंदा की है. वहीं, कांग्रेस के गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने रुड़की चर्च पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की हरिद्वार जिले में मौजूदगी के बावजूद इस तरीके से रुड़की के चर्च में अराजक तत्वों ने हमला किया है, वो देश की धर्मनिरपेक्षता पर गहरी चोट है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के हरिद्वार जिले में मौजूदगी के बावजूद और प्रचंड बहुमत होने के बाद भी इस सरकार में धार्मिक स्थल भी अब सुरक्षित नहीं हैं.
पढ़ें-रुड़की में धर्मांतरण की सूचना पर चर्च में हंगामा! हिंदू संगठनों पर तोड़फोड़ का आरोप