उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की चर्च हमले की कांग्रेस ने की निंदा, बताया धर्मनिरपेक्षता पर गहरी चोट - Roorkee Sonali Puram Church Latest News

रुड़की के सोलानीपुरम चर्च में हुए हमले की कांग्रेस ने निंदा की है. कांग्रेस ने इसे देश की धर्मनिरपेक्षता पर गहरी चोट बताया है.

congress-condemns-the-attack-on-roorkee-sonali-puram-church
सोनाली पुरम चर्च पर हमले की कांग्रेस ने की निंदा

By

Published : Oct 3, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 6:50 PM IST

देहरादून: कांग्रेस ने रुड़की के सोलानीपुरम चर्च में हुए हमले की तीखी निंदा की है. कांग्रेस का कहना है कि रुड़की के चर्च में अराजक तत्वों ने हमला किया है, जो देवभूमि ही नहीं बल्कि देश की धर्म निरपेक्षता पर भी गहरी चोट है. कांग्रेस ने इस मामले की तत्काल जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने रुड़की के सोनाली पुरम चर्च में हुए हमले की निंदा की है. वहीं, कांग्रेस के गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने रुड़की चर्च पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की हरिद्वार जिले में मौजूदगी के बावजूद इस तरीके से रुड़की के चर्च में अराजक तत्वों ने हमला किया है, वो देश की धर्मनिरपेक्षता पर गहरी चोट है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के हरिद्वार जिले में मौजूदगी के बावजूद और प्रचंड बहुमत होने के बाद भी इस सरकार में धार्मिक स्थल भी अब सुरक्षित नहीं हैं.

रुड़की चर्च हमले की कांग्रेस ने की निंदा

पढ़ें-रुड़की में धर्मांतरण की सूचना पर चर्च में हंगामा! हिंदू संगठनों पर तोड़फोड़ का आरोप

गरिमा दसौनी ने कहा आज रविवार होने के कारण प्रार्थना के लिए बड़ी संख्या में क्रिश्चियन समाज के लोग चर्च में एकत्रित होते हैं, ताकि देश और विश्व के लोगों की सुख समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना के लिए प्रार्थना की जा सके. ऐसे में अचानक चर्च के अंदर बड़ी संख्या में अराजक तत्वों का हमला करना महिलाओं के साथ अभद्रता और चर्च के अंदर तोड़-फोड़ करना अपने आप में शर्मसार करने वाला है.

पढ़ें-टिहरी में दो लाख की चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, बाजार में होनी थी सप्लाई

कांग्रेस का कहना है कि जो लोग धार्मिक स्थलों को अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए निशाना बना रहे हैं, उनका कभी भला नहीं हो सकता. ऐसे लोग यह भूल रहे हैं कि भारत देश अपनी अखंडता और एकता के लिए जाना जाता है. कांग्रेस ने देवभूमि में हुए इस घटनाक्रम की निंदा की है.

Last Updated : Oct 3, 2021, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details