देहरादून: अंकिता मर्डर केस (Ankita murder case) मामले पर जहां एक तरफ देश भर से घटना पर निंदा की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस भी इस मामले (Congress on Ankita murder case ) में हमलावर है. कांग्रेस ने इस घटना में सरकार और सरकारी तंत्र पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस संदर्भ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahara) ने जांच में हीलाहवाली करने और कई तथ्यों पर काम न करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahara) ने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच की भी मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने कहा हमारा सीधा आरोप है बिना रजिस्ट्रेशन के रिजॉर्ट कैसे चल रहा था. बार बार सरकार ने इस बारे में अपने बयान बदले हैं. हमारा आरोप है कई रसूखदार लोग लगातार रिजॉर्ट में आ रहे थे, जिसके लिए सबूतों को मिटाया गया है. पुलिस ने रिमांड लेने के लिए कोई एप्लीकेशन क्यों नहीं लगाई? बीजेपी की महिला नेत्रियों ने अभी तक कोई आवाज क्यों नहीं उठाई.