देहरादून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उत्तराखंड में भी मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसके बाद कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गई है. कांग्रेस ने कहा राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर उसकी क्रोनोलॉजी को समझना आवश्यक है. प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा देश में 253 ऐसे सांसद हैं, जिनके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी सार्वजनिक है. 29 ऐसे नेता हैं, जिनके नफरती भाषण को लेकर मुकदमे दर्ज हैं. लेकिन टारगेट सिर्फ राहुल गांधी को किया जा रहा है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कांग्रेस ने जब यह निर्णय लिया कि पार्टी भाजपा नेताओं के नफरती भाषणों के पुराने वीडियो ढूंढकर उसके आधार पर विभिन्न थानों में रिपोर्ट दर्ज कराएगी, इसी निर्णय से बौखलाकर राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. गरिमा दसौनी ने कहा कांग्रेसजन न तो किसी से डरते हैं और न ही झुकते हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस हमेशा सच की लड़ाई लड़ती है. उन्होंने कहा जिस जंग की शुरुआत भाजपा ने की है, उस जंग को अब कांग्रेस खत्म करेगी.