उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने समझाई हरिद्वार में राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज होने की 'क्रोनोलॉजी', सुनिए - Congress spokesperson Garima Dasouni

हरिद्वार में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा भाजपा बेवजह राहुल गांधी को टारगेट करने में लगी हुई है.

Etv Bharat
हरिद्वार में राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Apr 2, 2023, 9:35 PM IST

हरिद्वार में राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज.

देहरादून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उत्तराखंड में भी मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसके बाद कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गई है. कांग्रेस ने कहा राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर उसकी क्रोनोलॉजी को समझना आवश्यक है. प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा देश में 253 ऐसे सांसद हैं, जिनके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी सार्वजनिक है. 29 ऐसे नेता हैं, जिनके नफरती भाषण को लेकर मुकदमे दर्ज हैं. लेकिन टारगेट सिर्फ राहुल गांधी को किया जा रहा है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कांग्रेस ने जब यह निर्णय लिया कि पार्टी भाजपा नेताओं के नफरती भाषणों के पुराने वीडियो ढूंढकर उसके आधार पर विभिन्न थानों में रिपोर्ट दर्ज कराएगी, इसी निर्णय से बौखलाकर राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. गरिमा दसौनी ने कहा कांग्रेसजन न तो किसी से डरते हैं और न ही झुकते हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस हमेशा सच की लड़ाई लड़ती है. उन्होंने कहा जिस जंग की शुरुआत भाजपा ने की है, उस जंग को अब कांग्रेस खत्म करेगी.

पढे़ं-साध्वी प्राची ने राहुल गांधी को बताया मंदबुद्धि, नेहरू की बीमारी को लेकर कांग्रेस से पूछे सवाल

गौरतलब है राहुल गांधी की संसद से सदस्यता जाने के बाद उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार संघ पर टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हरिद्वार में मुकदमा दर्ज कराया है. ऐसे में कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी को भाजपा बेवजह टारगेट करने में लगी हुई है.

भाजपा के नेता यह भूल गए कि उन्होंने संसद में पंडित जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी भी की थी, बल्कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ भी अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया. लेकिन जैसे ही प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा के नेताओं के पुराने वीडियो ढूंढकर उनके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज किए जाने का निर्णय लिया, वैसे ही उनपर मुकदमा दर्ज कर दिया गया. इससे पता चलता है कि भाजपा ने यह कदम बौखलाहट में उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details