देहरादून:उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने लॉकडाउन में त्रिवेंद्र सरकार से लोगों को राहत देने के लिए तत्काल कुछ आवश्यक कदम उठाने के सुझाव दिए हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने त्रिवेंद्र सरकार से प्रदेश के लोगों को राहत देने के लिए 3 महीने तक बिजली और पानी का बिल माफ करने की मांग की है. वहीं सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से निजी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. ऐसे में सरकार को इन लोगों को 5-5 हजार रुपए की राहत देनी चाहिए.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आज लॉकडाउन का 22वां दिन है. निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की आर्थिक स्थितियां गड़बड़ा गई हैं. जिस कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. प्राइवेट शो रूम, दुकान, वर्कशॉप, होटल में काम करने वाले सभी लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.