उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

3 महीने का बिजली बिल हो माफ और निजी क्षेत्र में काम करने वालों को मिले 5 हजार रुपए: कांग्रेस

उत्तराखंड में कोरोना महामारी और लॉकडाउन को लेकर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार से लोगों का 3 महीने का बिजली और पानी का बिल माफ करने की मांग की है. इसके साथ ही जरुरतमंदों को 5-5 हजार रुपए देने की मांग की है.

dehradun
सूर्यकांत धस्माना की अपील

By

Published : Apr 12, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 6:56 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने लॉकडाउन में त्रिवेंद्र सरकार से लोगों को राहत देने के लिए तत्काल कुछ आवश्यक कदम उठाने के सुझाव दिए हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने त्रिवेंद्र सरकार से प्रदेश के लोगों को राहत देने के लिए 3 महीने तक बिजली और पानी का बिल माफ करने की मांग की है. वहीं सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से निजी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. ऐसे में सरकार को इन लोगों को 5-5 हजार रुपए की राहत देनी चाहिए.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आज लॉकडाउन का 22वां दिन है. निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की आर्थिक स्थितियां गड़बड़ा गई हैं. जिस कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. प्राइवेट शो रूम, दुकान, वर्कशॉप, होटल में काम करने वाले सभी लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.

लॉकडाउन के कारण लोगों के घरों में राशन और जेबों में नकदी खत्म हो चुकी है. ऐसे में सरकार को लोगों को राहत देने के लिए तीन महीने का बिजली और पानी का बिल माफ करना चाहिए. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को छोड़कर राज्य के हर नागरिक के खाते में कम से कम पांच पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद करनी चाहिए.

सूर्यकांत धस्माना की अपील

ये भी पढ़े:अच्छी खबर: उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव

सूर्यकांत ने कहा कि ये उत्तराखंड के लिए राहत की बात है कि पिछले तीन दिनों मे कोई कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. अगर 30 अप्रैल तक लॉकडाउन का ठीक से पालन करवा लिया गया तो उत्तराखंड इस महामारी से बच सकता है. आपको बता दें कि बीते 16 मार्च से सूर्यकांत धस्माना क्वारंटाइन पीरियड में घर पर रह रहे हैं.

Last Updated : Apr 12, 2020, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details