देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र आराकोट और त्यूनी का दौरा करने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी बुधवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र में जाएंगे और वहां प्रभावितों का हाल-चाल जानेंगे. दरअसल उत्तरकाशी जिले के आरा कोर्ट क्षेत्र में बादल फटने और भूस्खलन होने से मृतकों की संख्या 17 पहुंच चुकी है जबकि, अभी भी कई लोग लापता हैं.
बता दें कि उत्तरकाशी में आई आपदा में लापता लोगों की खोजबीन जारी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आराकोट पहुंचकर हवाई सर्वेक्षण किया और पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनको हरसंभव मदद करेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत त्यूनी पहुंचे और बाजार क्षेत्र में टौंस नदी से हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने तहसील प्रशासन को निर्देश दिये कि आपदा से प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता प्रदान की जाए.
यह भी पढ़ेंः टपकती छत के नीचे पढ़ने को मजबूर छात्र, जर्जर भवन में चल रहा है प्राथमिक विद्यालय