उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने दी तहरीर, विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मुकदमे की मांग - कांग्रेस

ऋषिकेश में कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. कांग्रेस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

complaint
कांग्रेस ने दी तहरीर

By

Published : Jun 12, 2021, 2:37 PM IST

ऋषिकेश:कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. मामले में कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

दरअसल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचे. जहां जयेंद्र रमोला ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को एक तहरीर दी. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया.

कांग्रेस ने दी तहरीर.

ये भी पढ़ें: अपराधियों पर वन महकमा सख्त, 26 करोड़ 77 हजार रुपये वसूला जुर्माना

जयेंद्र रमोला का आरोप है कि कुछ समय पहले रायवाला स्थित एक रिसॉर्ट में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए सैकड़ों लोगों को एकत्रित किया गया था. जिसके बाद से ही क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण फैलना शुरू हो गया. कोरोना के संक्रमण की वजह से कई लोगों की मौत हो गई. जिसका जिम्मेदार जयेंद्र रमोला ने विधानसभा अध्यक्ष को ठहराया है. तहरीर में विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: भारी बारिश से चमोली में कई सड़कें बंद, ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ने से डरे ग्रामीण

वहीं, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी का कहना है कि तहरीर मिली है. मामले में जांच की जाएगी. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details