ऋषिकेश: भारतीय जनता पार्टी के विधायक बंशीधर भगत (BJP MLA Banshidhar Bhagat) के द्वारा हिंदू देवी देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी (Controversial statement of MLA Banshidhar Bhagat) का मामला बढ़ता ही जा रहा है. पूर्व पार्षद रवि जैन (Former Councilor Ravi Jain) ने ऋषिकेश कोतवाली पहुंचकर बंशीधर भगत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए ज्ञापन सौंपा है.
रवि जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत जो कि कई वर्षों से रामलीला में राजा दशरथ की भूमिका निभा रहे हैं, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day 2022) के अवसर पर एक सार्वजनिक सभा में हिंदू धर्म की आराध्य देवी जिन्हें माता सरस्वती, लक्ष्मी और पार्वती के रूप में पूजते हैं, उनपर अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपमानित किया है. इतना ही नहीं उन्होंने भगवान शिव पर भी अभद्र और भद्दी टिप्पणियां (statement of Banshidhar Bhagat) की और उपहास उड़ाया है.
पढ़ें-'नाम में भगत लेकिन काम चांडाल जैसा'... बंशीधर भगत के बयान पर बिफरे संत