उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में परिवहन विभाग और पुलिस का संयुक्त चेकिंग अभियान

देहरादून में सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से चेकिंग चलाया जा रहा है. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 20, 2019, 2:42 PM IST

देहरादून: राजधानी में बीते बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बैठक में राज्य में घटित सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण किया गया. जिसमें पाया गया कि देहरादून के देहात क्षेत्र में अधिकतर दुर्घटना सुबह के समय और शहरी क्षेत्रों में दोपहर से लेकर रात तक होती हैं. इसके लिए परिवहन विभाग और पुलिस विभाग सयुक्त टीम बनाकर विशेष चैकिंग अभियान चला रहा है. यह अभियान 22 जून तक चलेगा.

देहरादून में परिवहन विभाग और पुलिस का संयुक्त चेकिंग अभियान.

एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान सज्ञान में आया कि देहात क्षेत्रो में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक ओर शहरी क्षेत्रों में 12 बजे से 3 बजे तक साथ ही शाम को 6 बजे से 12 बजे तक दुघर्टनाएं काफी अधिक हो रही हैं. जिसमे कार और बड़े वाहन की संख्या अधिक है, जिसको देखते हुए पुलिस के साथ सयुंक्त अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें- अब डॉक्टरों की विशेष निगरानी में होंगे मंत्री और विधायक, जानिए वजह

दुर्घटनाओं के मुख्य कारण

  • ओवर स्पीडिंग
  • ओवरलोडिंग
  • रैश ड्राइविंग
  • मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन संचालन
  • रात में हाई बीम पर वाहन संचालन
  • नशे की हालत में वाहन का संचालन
  • बिना हेलमेट दुपहिया वाहन का संचालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details