देहरादून: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन का भी इंतजार किया जा रहा है. 2021 में कोरोना वैक्सीन के बाजार में आने के संकेत को देखते हुए प्रदेश सरकार भी इसकी तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए अब कोल्ड चेन कंटेनर के रखरखाव के अलावा सप्लाई चेन को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों का भी डाटा तैयार किया जा रहा है, जिससे उन्हें प्रशिक्षित किया जा सकता है.
केंद्र सरकार ने हाल ही कहा था कि साल 2021 के शुरुआती महीनों में वैक्सीन आ सकती है. इस वैक्सीन के आने पर इन्हें कोल्ड स्टोरेज में रखने की तैयारियां हो रही है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने भी अपनी ओर से सभी तैयारियां शुरू कर दी है. उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने इस संबंध में बीते रोज अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में कोल्ड स्टोरेज और सप्लाई चेन को लेकर चर्चा हुई थी.