ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का विधिवत शुभारंभ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड के योग साधक पूरे विश्व में योग का परचम लहरा रहे हैं. वहीं उन्होंने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के संबंधों को लेकर भी कई बातें बताई.
सीएम योगी ने कहा कि पिछले 17 वर्षों से चल रहे संपत्ति विवाद को लेकर उन्होंने त्रिवेंद्र रावत के साथ बैठक कर उत्तराखंड को यहां की संपत्ति हस्तांतरित कर दी है. इसी तरह आने वाले कुंभ में भी हर संभव मदद की जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच कई सारे समझौते हुए हैं जो पिछले लंबे समय से पेंडिंग चल रहे थे.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऋषिकेश योग के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है. यही कारण है कि आज पूरे विश्व में उत्तराखंड के योग साधक शिक्षक के रूप में योग की शिक्षा लोगों को दे रहे हैं. योगी ने कहा कि गंगा किनारे उत्तराखंड सरकार योग महोत्सव का आयोजन कर रही है. यह काफी अच्छी पहल है क्योंकि निरोग रहने की अचूक दवा योग ही है.