उत्तराखंड

uttarakhand

सीएम त्रिवेंद्र की कांग्रेस को सलाह, पीएम मोदी के दौरे को लेकर न करे राजनीति

By

Published : May 19, 2019, 5:07 PM IST

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को पर्यटन और तीर्थाटन के लिहाज से राज्य के लिए अच्छा बताया है. सीएम रावत ने कांग्रेस को सलाह देेते हुए बताया कि कांग्रेस इस पर राजनीति न करे.

सीएम त्रिवेंद्र की कांग्रेस को सलाह.

डोइवाला: पीएम नरेंद्र मोदी के 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरे के बाद कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के बयानबाजी पर सीएम त्रिवेंद्र ने राजनीति न करने की बात कही है. साथ ही सीएम रावत ने पीएम के दौरे को पर्यटन और तीर्थाटन के लिहाज से राज्य के लिए अच्छा बताया.

सीएम त्रिवेंद्र की कांग्रेस को सलाह

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा पर्यटन और तीर्थाटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण दौरा है. भारत देश आध्यात्मिक देश है और प्रधानमंत्री धार्मिक स्थान पर जाते हैं तो उसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी के पिछले उत्तराखंड दौरों के बाद पर्यटन में कई गुना वृद्धि देखने को मिली है. साथ ही पर्यटकों की वृद्धि होना धार्मिक और सामान्य लिहाज से राज्य के लिए अच्छे लक्षण हैं.

ये भी पढ़ें:इस दरगाह में हर गुरुवार को लगती है जायरीनों की भीड़, हर मर्ज का होता है इलाज, पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद डोइवाला में एक भंडारे में शिरकत करने पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के धार्मिक दौरे को राजनीति से जोड़ रही है. कांग्रेस इस तरह की बातें हताशा और निराशा में बोल रही है, क्योंकि इस बार भी सरकार बीजेपी की बनने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details