उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिसंपत्तियों को लेकर सीएम त्रिवेंद्र और योगी करेंगे मुलाकात, महाकुंभ निर्माण कार्य पर होगा फोकस

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से सीएम त्रिवेंद्र मुलाकात करेंगे. यूं तो सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एक शादी समारोह में लखनऊ पहुंचे हैं और वे शिष्टाचार भेंट के तहत योगी आदित्यनाथ से मिलने वाले हैं, लेकिन इस मुलाकात का फायदा लेते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उनसे परिसंपत्तियों के कुछ मामलों पर हुई सहमति पर अग्रिम कार्रवाई को लेकर बात रखेंगे.

trivendra singh rawat

By

Published : Nov 22, 2019, 8:14 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 9:09 PM IST

देहरादूनः उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की परिसंपत्तियों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में मुलाकात करेंगे. हालांकि, इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन इस दौरान दोनों राज्यों के बीच विवाद के मसले पर भी बातचीत करेंगे.

परिसंपत्तियों को लेकर सीएम त्रिवेंद्र और योगी करेंगे मुलाकात.

बता दें कि राज्य गठन के बाद से ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच 18 सालों से परिसंपत्तियों का मामला लटका हुआ है. वहीं, अब भी दोनों राज्यों के बीच नहीं परिसंपत्तियों का मामला उलझा हुआ है. नतीजतन दोनों राज्यों की ओर से कई बार मामले को लेकर सरकार के स्तर पर बातचीत भी हो चुकी है. हालांकि, राजनीतिक और ब्यूरोक्रेट्स के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी अधिकतर मामले लंबित हैं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड: 2020 में आयोजित होगी 'वेलनेस समिट', नामचीन हस्तियां करेंगी शिरकत

ऐसे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. यूं तो सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एक शादी समारोह में लखनऊ पहुंचे हैं और वे शिष्टाचार भेंट के तहत योगी आदित्यनाथ से मिलने वाले हैं, लेकिन इस मुलाकात का फायदा लेते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उनसे परिसंपत्तियों के कुछ मामलों पर हुई सहमति पर अग्रिम कार्रवाई को लेकर बात रखेंगे.

साथ ही परिसंपत्तियों के जो मामले अब तक सुलझ नहीं पाए हैं उस पर भी बात होगी. खास बात यह है कि इस दौरान अगले साल होने वाले महाकुंभ में कुछ घाटों के निर्माण और दूसरे मामलों में आड़े आ रहे परिसंपत्तियों के मामले पर भी दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री बात करेंगे.

Last Updated : Nov 22, 2019, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details