उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में होगी फिल्म 'कुतुब मीनार' की शूटिंग, CM ने लिया मुहूर्त शॉट - shooting of film jersey in Uttarakhand

आज सीएम आवास पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फिल्म 'कुतुब मीनार' का मुहूर्त शॉट लिया.

CM Trivendra Singh Rawat took the Muhurt shot of the film Qutub Minar
उत्तराखंड में होगी फिल्म 'कुतुब मीनार' की शूटिंग

By

Published : Sep 27, 2020, 6:06 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में फिल्मों के निर्माण को लेकर सरकार ने पिछले कुछ सालों में काफी सक्रियता दिखाई है. इस दिशा में सरकार ने फिल्म इंडस्ट्री को प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर रियायत और सहूलियत देने का भी प्रयास किया है. इसी कड़ी में आज त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास पर इंडियन सिनेफिले, फिल्म एवं मेन स्ट्रीम प्रोडक्शन के बेनर तले बन रही फिल्म 'कुतुब मीनार' का मुहूर्त शॉट लिया.

'कुतुब मीनार' फिल्म को राज आशू डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के प्रोड्यूसर पंचम सिंह, निर्मला सिंह और मनोज वोहरा हैं. इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग उत्तराखण्ड में ही ही होगी. फिल्म के मुहूर्त शॉट के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मांकन के लिए फिल्म निर्माताओं का ध्यान उत्तराखण्ड की ओर बढ़ा है. उत्तराखण्ड का प्राकृतिक एवं नैसर्गिक सौन्दर्य फिल्मकारों को आकर्षित करता है. जिसे समझते हुए राज्य सरकार ने भी सरल फिल्म नीति बनाई है.

पढ़ें-उत्तराखंड का मानसरोवर है भराड़सर ताल, यहां प्रकृति ने बिखेरी है अनमोल छटा

उन्होंने बताया फिल्मों के फिल्मांकन के लिए तीन दिन के भीतर ही अनुमति दी जा रही है. फिल्मांकन के दौरान राज्यवासियों के सहयोग को भी फिल्मकारों ने खूब सराहा है. पिछले तीन सालों में राज्य में बॉलीवुड के अलावा अनेक दक्षिण भारतीय फिल्मों की भी शूटिंग हुई है.

पढ़ें-देहरादून: युवाओं ने प्लास्टिक कचरे से तैयार ही ईको फ्रेंडली ईंट

बता दें जल्द ही देहरादून में बड़े बैनर की फिल्म 'जर्सी' की भी शूटिंग शुरू होने जा रही है. ये तेलगू फिल्म 'जर्सी' की ही रीमेक है, जिसमें शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details