देहरादून:उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को उनके 'मेरा गांव मेरा वोट' अभियान में भारी समर्थन मिल रहा है. न केवल बीजेपी और साहित्य से जुड़े लोग बल्कि विपक्ष के नेता भी उनके इस अभियान की तारीफ कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस अभियान से लोगों की पैतृक गांव से नजदीकियां बढ़ेंगी और पलायन रुकेगा.
उत्तराखंड में बढ़ रही पलायन की समस्या से उबरने के लिए बलूनी का 'मेरा गांव मेरा वोट' अभियान कारगर साबित हो सकता है. अभियान के तहत बलूनी ने कोटद्वार में वोटर लिस्ट से अपना नाम हटा कर अपने पैतृक गांव में जोड़ने का आग्रह किया है. साथ ही इस अभियान के जरिए लोगों को उनके पैतृक गांव से जोड़ने की मंशा है.