देहरादून:प्रदेश में पिछले 100 घंटे से अब तक कोई संक्रमण का मामला नहीं आया है. उधर लॉकडाउन का समय बढ़ाने को लेकर फिलहाल राज्य सरकार केंद्र के निर्णय का इंतजार कर रही है. इस बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं.
दरअसल, हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हाल ही में लोगों ने घरों से बाहर आकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सैम्पल लिए जाने का विरोध किया था. जिसके बाद बमुश्किल स्थिति को संभाला गया था. हालातों का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अब इस क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के दिए आदेश उधर प्रदेश में पिछले 100 घंटे से नया संक्रमित मामला न आने से राज्य सरकार को कुछ राहत मिली है. राज्य में अब तक 7 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि दो से तीन लोगों की रिपोर्ट पहले चरण में नेगेटिव आ चुकी है. बावजूद इसके मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: अन्नदाताओं को जल्द मिलेगी राहत, 15 अप्रैल को सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों में महामारी के लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं. कई बार एक महीने बाद लोगों में इसके लक्षण दिखाई दे रहे हैं और इसी कारण लोगों को बेहद एहतियात बरतने की जरूरत है. उधर लॉकडाउन का समय बढ़ाने को लेकर उत्तराखंड सरकार केंद्र को प्रस्ताव भेज चुकी है, लेकिन राज्य को अब केंद्र के निर्देशों का इंतजार है. जिसके बाद ही लॉकडाउन के समय को बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:कोरोना इफेक्ट: 52 हजार लोगों ने उत्तराखंड में किया रिवर्स पलायन
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिनों तक लॉकडाउन का समय सीमा बढ़ाए जाने को लेकर घोषणा कर दी जाएगी. उधर प्रदेश में कोरोना वायरस के सैंपल की रिपोर्ट को गति देने के लिए केंद्र ने 3 संस्थानों को सैंपल जांच की अनुमति दे दी है. इसमें दून मेडिकल कॉलेज, आईआईपी और आहूजा लैब शामिल है. हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार की तरफ से केंद्र को श्रीनगर में भी लैब की अनुमति दिए जाने के लिए मांग की गई है.