देहरादून:उत्तराखंड में वनाग्नि को लेकर हालात भयावह बताए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रदेश के जंगलों में लगी आग खूब ट्रेंड कर रही है. लेकिन हकीकत यह है कि वनों में आग बेकाबू होने जैसे हालातों से बेहद दूर है. उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं को जानकार एक षड्यंत्र के रूप में देख रहे हैं, लेकिन प्रदेश के जंगलों को दहलाने की झूठी अफवाहों का षडयंत्र पहली बार नहीं हुआ है. इसी कड़ी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्यावरण प्रेमियों को सलाह दी है.
दरअसल, उत्तराखंड में जंगलों के दहलने की खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आते ही कई जाने-माने और बड़े चेहरे भी इस झूठी खबर का हिस्सा बन गए. भले ही कुछ लोग जाने अनजाने में वनाग्नि की खबर को प्रचारित कर गए हो. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पिछले साल भी ऐसे षड्यंत्र किये गए थे. उन्होंने बताया कि दूसरे देश के जंगलों में लगी आग से जानवरों के जलने के वीडियो उत्तराखंड का बताकर शेयर किए जा रहे हैं.