उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र ने लॉन्च किया सहयोग पोर्टल, सरकार और उद्योगपतियों की दूरियां होंगी कम - सीएम त्रिवेंद्र सिंह लॉन्च सहयोग पोर्टल

त्रिवेंद्र सरकार ने उद्योगपतियों की सरकार की प्राथमिकताओं की जानकारी देने के लिए सहयोग पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल के माध्यम से कॉर्पोरेट घरानों और सरकार के बीच गैप को कम करना है.

sahyog portal launched
sahyog portal launched

By

Published : Dec 6, 2019, 7:55 AM IST

Updated : Dec 6, 2019, 12:22 PM IST

देहरादून:त्रिवेंद्र सरकार ने गुरुवार को उद्योगपतियों के लिए समर्पित सहयोग पोर्टल को लांच किया. मुख्यमंत्री आवास पर लांच किए गए सहयोग पोर्टल का मकसद उद्योगपति और सरकार के बीच की दूरियों को कम करना है. साथ ही उद्योगपतियों को सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी देना भी है.

राज्य सरकार प्रदेश में विकास कार्यों के लिए सीएसआर फंड के बेहतर उपयोग को लेकर काफी लंबे समय से विचार कर रही है. इसी दिशा में काम करते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने गुरुवार को सहयोग पोर्टल को लांच किया जिसका. मकसद कॉर्पोरेट घरानों और सरकार के बीच गैप को कम करना है. लांच किए गए पोर्टल सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में प्राथमिकताओं में रखे गए विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी.

खास बात यह है कि इस पोर्टल के आधार पर उद्योग जगत से जुड़े लोग सरकार की विकास कार्य को लेकर प्राथमिकताओं को जान सकेंगे. साथ ही अपने पसंदीदा जिले या कार्यों में सीएसआर फंड के प्रयोग को लेकर भी अप्लाई कर सकेंगे. बता दें, विकास कार्यो के लिए सीएसआर फंड एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अगर सरकार चाहती है कि उद्योग जगत से जुड़े लोग प्रदेश में विभिन्न कार्यों को लेकर जानकारियां ले सके और सरकार की प्राथमिकताओं को भी जान सकें.

पढ़ें- ...तो नहीं झुकेगी श्राइन बोर्ड मामले में सरकार, जारी किए 10 करोड़ रुपये

इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य के विकास में सीएसआर फंड एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस फंड का सही उपयोग करने के लिये इंडस्ट्रीज को सरकार की प्राथमिकताओं की जानकारी होना आवश्यक है. इसके लिए विभागों द्वारा प्रयास किये जाने चाहिए ताकि पोर्टल पर समस्त प्रकार की जानकारी उपलब्ध हो सके. उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को विभागों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कराये जाए वाले कार्यों की जानकारी पोर्टल पर शीघ्र अपलोड करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने उद्योग जगत से सरकार की प्राथमिकताओं एवं विजन-2020 के अनुरूप विकास कार्यों में अपना सहयोग देने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही अच्छे प्रोजेक्ट्स को सम्मानित भी किया जाएगा.

Last Updated : Dec 6, 2019, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details