उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

...तो रुड़की नगर निगम चुनाव से पहले ही बीजेपी ने मान ली थी हार, सीएम ने कहा- भविष्य के लिए मिली सीख - रुड़की में बीजेपी हारी

सीएम त्रिवेंद्र के मुताबिक रुड़की नगर निगम में बीजेपी की हार पहले से ही अपेक्षित थी. ऐसे में पार्टी को भविष्य के लिए एक सीख भी मिली है.

सीएम त्रिवेंद्र

By

Published : Nov 25, 2019, 8:53 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 11:03 PM IST

देहरादून: रुड़की नगर निगम में बीजेपी की करारी हार ने पार्टी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह का बयान पार्टी की रणनीति को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के बयान से तो ऐसा ही लगता है कि वे रुड़की नगर निगम के चुनाव से पहले ही बीजेपी हार मान गई थी.

रुड़की नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने न केवल अपनी सीट गवांई, बल्कि बीजेपी के प्रत्याशी का तीसरे नंबर पर रहना पार्टी की रणनीति पर भी सवाल खड़े कर गया. दरअसल, चुनाव परिणाम में बीजेपी मुकाबले से पूरी तरह बाहर होकर विजयी हुए निर्दलीय प्रत्याशी और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी से भी पिछड़ गई थी. ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव में हार को लेकर ऐसा बयान दिया कि शायद अब पार्टी संगठन को भी इस पर दस बार सोचना होगा.

रुड़की नगर निगम चुनाव में हारी बीजेपी

पढ़ें-गजब! मंजूरी के बिना ही धंधेबाजों ने शुरू की सीएनजी ऑटो परमिट की सौदेबाजी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि बीजेपी की रुड़की नगर निगम में हार पहले से ही अपेक्षित थी. यानी प्रत्याशी चयन के साथ ही पार्टी अपनी हार को भांप चुकी थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्याशी चयन के समय पार्टी ने विजयी प्रत्याशी की जगह वरिष्ठता का ध्यान रखा. ऐसे में पार्टी को भविष्य के लिए एक सीख भी मिली है.

Last Updated : Nov 25, 2019, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details