उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांजी हाउस मामलाः सीएम त्रिवेंद्र ने ETV भारत की खबर पर लगाई मुहर, माना महीने भर में 102 गोवंश की हुई मौत - देहरादून समाचार

ईटीवी भारत पर गोवंश की मौत की खबर दिखाने के बाद से नगर निगम और सरकार में हड़कंप मचा हुआ है. अब सीएम त्रिवेंद्र ने गोवंशों के मौत की बात स्वीकार की है.

सीएम त्रिवेंद्र ने ईटीवी भारत की खबर पर लगाई मुहर.

By

Published : Aug 1, 2019, 7:42 PM IST

Updated : Aug 13, 2019, 8:51 PM IST

देहरादूनः कांजी हाउस में 102 गोवंश की मौत के बाद से उत्तराखंड शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. अब सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि कांजी हाउस में बड़ी संख्या में गोवंशों की मौत हुई है. इस खबर को सबसे पहले ईटीवी भारत ने प्रकाशित किया था, जिसके बाद से नगर निगम और सरकार एक्शन में आ गई है.

सीएम त्रिवेंद्र ने ईटीवी भारत की खबर पर लगाई मुहर.

मीडिया से बात करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने माना कि एक महीने में करीब 102 गोवंशों की मौत हुई है. सीएम ने कहा कि कांजी हाउस में वे पशु रखे जाते हैं जो बीमार होते हैं या फिर दुर्घटना में घायल हो जाते हैं. जिनकी मौत हुई है. उन्होंने कहा कि ये मौत का आंकड़ा एक दिन का नहीं एक महीने का है. ऐसे में अब सीएम त्रिवेंद्र ने खुद ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगा दी है.

अधिकारियों ने किया निरीक्षण
वहीं खबर प्रकाशित होने के दूसरे दिन अधिकारियों की टीम कांजी हाउस पहुंच गई. इस दौरान उन्होंने वहां के हालात का निरीक्षण किया है. जिसके बाद सीएम ने भी गोवंश की मौत की बात स्वीकार की.

गोवंश को किया जा रहा शिफ्ट
वहीं दून नगर निगम के अंतर्गत आने वाले कांजी हाउस में गोवंश मौत मामले में ईटीवी भारत की खबर से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सरकार के आदेश पर आनन-फानन में मेयर सहित संबंधित चिकित्सा अधिकारियों द्वारा कांजी हाउस में जाकर जांच पड़ताल के बाद गोवंश को सेलाकुई और सहस्त्रधारा आईटी पार्क शिफ्ट किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 13, 2019, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details