देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) गोपाल रावत का निधन हो गया है. रावत का 1 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास में एंटीजन टेस्ट किया गया था. जिसमें गोपाल रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह ठीक भी हो गए थे. वहीं, कुछ दिनों बाद ही एक बार फिर गोपाल रावत की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया. जहां तबीयत अधिक बिगड़ने के चलते मंगलवार को गोपाल रावत का एम्स में निधन हो गया.
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दो और विशेष कार्याधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी अभय रावत 2 सितंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. तो वहीं, 10 सितंबर को एक और विशेष कार्याधिकारी ऊर्बादत्त भट्ट में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. यही नहीं ओएसडी ऊर्बा दत्त भट्ट की पत्नी भी इससे पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थी. जिनका 10 सितंबर को निधन हो गया था.