उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार महाकुंभ: जोर-शोर से तैयारियां जारी, करना होगा डबल शिफ्ट काम

कुंभ मेले से संबंधित स्थायी प्रकृति के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए तात्कालिक रूप से 402 करोड़ रुपए की धनराशि अनुमोदित की गई है. इसके सापेक्ष 154 करोड़ रुपए की धनराशि संबंधित विभागों को उपलब्ध करायी जा चुकी है.

बैठक

By

Published : Nov 14, 2019, 3:49 AM IST

Updated : Nov 14, 2019, 8:23 AM IST

देहरादून: हरिद्वार में आगामी 2021 में होने वाले महाकुंभ में किसी तरह की कमी न रहे इसको लेकर त्रिवेंद्र सरकार ने जोर-शोर से जुटी हुई है. महाकुंभ की तैयारियों को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में मेले से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

बैठक में सीएम त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को उनके स्तर पर होने वाले कार्यों का स्पष्ट रोड मैप तैयार कर समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं. कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिये सभी अखाड़ों से समन्वय कर उनके सुझावों पर भी ध्यान देने को कहा गया है.

कुंभ मेले से संबंधित स्थायी प्रकृति के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए तात्कालिक रूप से 402 करोड़ रुपए की धनराशि अनुमोदित की गई है. इसके सापेक्ष 154 करोड़ रुपए की धनराशि संबंधित विभागों को उपलब्ध करायी जा चुकी है.

पढ़ें- बौराणी मेले में 27 फीट लंबी मशाल लेकर मंदिर पहुंचे ग्रामीण, कुप्रथा को दी तिलांजलि

इसके अलावा सीएम ने कुंभ मेले के निर्माण कार्यों में और अधिक तेजी लाने के लिये डबल शिफ्ट में कार्य करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए. सीएम ने कहा कि कुंभ मेले से सम्बन्धित जितने भी पुलों का निर्माण किया जाना है उनके निर्माण की समय सीमा निर्धारित कर उन्हें पूर्ण करने के प्रयास हो. उन्होंने कहा कि पुलों का समय पर निर्माण होने से सड़कों के निर्माण में और अधिक सुविधा होगी.

सीएम ने यह भी निर्देश दिये कि यदि निजी संस्थाएं स्वयं के खर्च पर स्नान घाटों का निर्माण करती है तो इसके लिये उन्हें डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) और तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया जाए. मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने पर भी सीएम ने जोर दिया.

सीएम ने कहा कि कुंभ के आयोजन में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि श्रद्धालु कुंभ के सुखद अनुभव के साथ लौटें. इसके अलावा सभी अखाड़ों के प्रमुख प्रतिनिधियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये.

पढ़ें- सरकार ने STARTUP नीति में किया संशोधन, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

सीएम ने कुंभ मेला क्षेत्र में बिजली व गैस पाइप लाइन को अंडर ग्राउंड किये जाने में भी तेजी लाने को कहा. सीएम ने हरिद्वार की देवभूमि के अनुरूप उसकी पहचान बनाये रखने पर भी ध्यान देने को कहा. उन्होंने निर्देश दिये कि असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती बरती जाए. अतिक्रमण को हटाने की दिशा में भी उन्होंने प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये.

Last Updated : Nov 14, 2019, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details