उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिले CM, प्रीतम सिंह ने साधा निशाना - भड़के उत्तराखंड कांग्रेस के नेता

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने से इनकार कर दिया, जिससे कांग्रेस नेता नाराज हो गए.

Uttarakhand Congress
कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिले CM

By

Published : Apr 29, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 11:25 PM IST

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र रावत ने विभिन्न मुद्दों को लेकर मांग पत्र सौंपने आए कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा.

उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सीएम ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने से मना कर दिया है. इससे प्रतीत होता है कि सीएम कोरोना से बहुत ज्यादा डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में पद आते-जाते रहते हैं. लेकिन जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या करने का काम सीएम रावत कर रहे हैं, उसे प्रदेश की जनता देख रही है.

कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिले CM

ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा: खुल गए बाबा केदार के कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

प्रीतम सिंह ने कहा कि राजनीतिक दल के सुझाव को सीएम सुनना नहीं चाहते. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल उनके सामने उत्तराखंड के लोगों की समस्याएं रखना चाहते थे. लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के करीब 15 हजार लोगों की समस्याएं बताना चाहते थे, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं. दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोग देवभूमि सेवा ऐप के जरिए मदद की गुहार लगा रहे हैं.

सीएम से मुलाकात नहीं होने के बाद कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि लॉकडाउन में लोगों को राशन नहीं मिल रहा. वहीं प्रदेश के किसानों की स्थिति बेहद खराब हो गई है. ऐसे में कांग्रेस जन समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सीएम को सौंपना चाहता था. लेकिन मुख्यमंत्री ने जो व्यवहार किया है, वह कदापि उचित नहीं है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details