उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर CM-स्पीकर ने दी बधाई, ऋषभ पंत को बताया 'कोहिनूर का हीरा' - rishabh pant

गाबा टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर सीएम त्रिवेंद्र और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बधाई दी है. उत्तराखंड के ऋषभ पंत को प्रदेश का कोहिनूर हीरा बताया.

team-india
team-india

By

Published : Jan 19, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 5:33 PM IST

देहरादूनःगाबा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर से बधाई देने का तांता लग गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी. भारतीय क्रिकेट टीम को इस ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी बधाई दी है. बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की है.

भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने ट्वीट किया है. उन्होंने भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा है कि टीम पर भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ की कृपा बनी रहे. आगे भी टीम इस तरह का बेहतर खेल दिखाती रहे. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी है. साथ टीम के लिए जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत को उत्तराखंड का कोहिनूर हीरा बताया. वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने भी ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी है.

पढ़ेंः भारत ने गाबा पर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के ऋषभ पंत भारतीय टीम को सफलता हासिल करने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज के मैच में ऋषभ पंत की 89 रनों की नाबाद पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से मैच जीत कर इतिहास कायम किया है. आज ऋषभ पर न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश को नाज है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details