उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पत्नी रश्मि संग लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज - cm tirath singh rawa get vaccine first dose

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपनी पत्नी के साथ दून मेडिकल कॉलेज के नए ओपीडी भवन में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इस दौरान अस्पताल में तमाम चिकित्सक भी मौजूद रहे.

cm-tirath-singh-rawat
कोरोनावायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई

By

Published : May 6, 2021, 4:09 PM IST

Updated : May 6, 2021, 7:01 PM IST

देहरादून:दून मेडिकल कॉलेज में आम लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इस बीच आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी अपनी पत्नी रश्मि रावत के साथ दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. यहां पर मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने नए ओपीडी भवन में कोरोना वायरस से बचाव करने वाली वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. डॉ आशुतोष सयाना व फिजिशियन डॉ एनएस बिष्ट की निगरानी में सीएम का वैक्सीनेशन किया गया.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पत्नी रश्मि संग लगवाई कोविड वैक्सीन.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी है कि सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द उत्तराखंड में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. दरअसल, राज्य में वैक्सीन की दूसरी डोज 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जा रही है. हालांकि जिन लोगों ने अब तक एक भी डोज नहीं लगाई है, उन्हें भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. प्रदेश में 2 दिन पहले ही 45 साल की उम्र से अधिक के लोगों के लिए 3,20,000 वैक्सीन की डोज पहुंची थीं. इस तरह राज्य में फिलहाल 45 प्लस उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा स्टोर की गई है.

टीका लगवाते सीएम तीरथ सिंह रावत.

ये भी पढ़ें :स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में मददगार होगा सीएसआर फंड, महिंद्रा और अडानी जैसे ग्रुप आए आगे

राज्य में फिलहाल 18 साल की उम्र से अधिक के लोगों के लिए वैक्सीन केंद्र से नहीं मिल पाई है. 18 साल की उम्र से अधिक के युवाओं के लिए वैक्सीन को लेकर 450 करोड़ का बजट सरकार की तरफ से निर्धारित किया गया है. इसमें से 100 करोड़ रुपए जारी करने का आदेश एक दिन पहले ही दिया गया है.

Last Updated : May 6, 2021, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details