उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM ने किया 100 बेड के कोविड हॉस्पिटल का शुभारंभ, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत - सीएम तीरथ न्यूज

इस कोविड हॉस्पिटल में 24 घंटे ओपीडी की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही 10 बेड का आईसीयू वार्ड भी बनाया गया है. सभी 10 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध होगी.

कोविड हॉस्पिटल का शुभारंभ
कोविड हॉस्पिटल का शुभारंभ

By

Published : Jun 17, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 9:53 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के कैंट क्षेत्र में गुरुवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 100 बेड के कोविड हॉस्पिटल का शुभारंभ किया. इस हॉस्पिटल में कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए मरीजों के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं.

इस कोविड हॉस्पिटल में 24 घंटे ओपीडी की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही 10 बेड का आईसीयू वार्ड भी बनाया गया है. सभी 10 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध होगी. राज्य सरकार और सांसद निधि से तैयार किए गए इस कोविड हॉस्पिटल में काफी हद मरीजों को नि:शुल्क इलाज मिलेगा.

आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

पढ़ें-गजब: बिना आंखों के डॉक्टर के ही बनाए जा रहे डीएल के लिए मेडिकल

कैंट सीईओ तनु जैन ने बताया कि सवा महीने के अंदर इस हॉस्पिटल को तैयार किया गया है. 100 बेड के इस हॉस्पिटल में 10 बेड का आईसीयू वार्ड है. जबकि 50 बेड आक्सीजन युक्त हैं. इसके अलावा निचले तल पर कई बेड को आइसोलेशन सेंटर की तर्ज पर इस्तेमाल किया जाएगा. आगामी तीन दिन में ट्रायल के बाद सोमवार से विधिवत रूप से इस हॉस्पिटल को शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल ऑक्सीजन प्लांट लगाने की भी तैयारी का जा रही है.

इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कोविड की दूसरी लहर लगभग खत्म हो गई है. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते कैंट हॉस्पिटल में अन्य सरकारी की अस्पतालों की तर्ज पर फ्री में इलाज मिलेगा.

Last Updated : Jun 17, 2021, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details