उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकास कार्यों के लिए CM ने दी वित्तीय स्वीकृति, परिवहन निगम के लिए ₹17.34 करोड़ - CM Tirath gave financial approval for development works

मुख्यमंत्री ने आज प्रदेश में होने वाले विकास कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की.

cm-tirath-gave-financial-approval-for-development-works
विकासकार्यों के लिए CM ने दी वित्तीय स्वीकृति

By

Published : Apr 26, 2021, 7:49 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश के विकास के लिए समय-समय पर बजट जारी करती रहती है. इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश के तमाम विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति दी. मुख्य रूप से राज्य सरकार ने उत्तराखंड परिवहन निगम के पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित निगम की बसों से होने वाली हानि की क्षतिपूर्ति के लिए 17.34 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की है. ऐसे में अब परिवहन निगम के कर्मचारियों को उम्मीद है कि उन्हें लंबे समय से लंबित पड़ा वेतन मिल जाएगा.

इन मदों के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति

  1. उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित निगम की बस सेवाओं से होने वाली हानि की क्षतिपूर्ति के लिए 17 करोड़ 34 लाख रुपए की राशि अनुमोदित की गई है.
  2. महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज, देहरादून के रोड इंटर कनेक्शन, वाइडनिंग और पार्किंग के लिए 1 करोड़ 94 लाख 26 हजार रुपए की राशि स्वीकृति दी गई है. यहां के क्रिकेट ग्राउंड के अनुरक्षण के लिए प्रथम किश्त 1 करोड़ 92 लाख 48 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है.
  3. पौड़ी रांसी स्टेडियम के विस्तारीकरण के लिए 3 करोड़ 46 लाख 34 हजार रुपए अवमुक्त किए गए हैं.
  4. 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से पूर्व समस्त अवस्थापना सुविधायें विकसित किए जाने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति द्वारा की गई संस्तुति के क्रम तृतीय चरण के निर्दिष्ट कार्य हेतु कुल रुपए 4 करोड़ 84 लाख 36 हजार अनुमोदित किए गए हैं.
  5. वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिक एवं वानिकी विश्वविद्यालय के भरसार परिसर में प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए अवमुक्त किए जाने को मंजूरी दी है.
  6. जनपद ऊधमसिंहनगर के विधानसभा क्षेत्र गदरपुर में एक्सरसाइज हाॅल और बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाॅल के निर्माण के लिए 2 करोड़ 71 लाख 54 हजार रुपए की राशि का अनुमोदन किया गया है.
  7. जनपद नैनीताल के अंतर्गत हल्द्वानी में 200 शैय्यायुक्त उपजिला चिकित्सालय के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि अनुमोदित की गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details