देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान औद्योगिक विकास से जुड़े मामलों पर चिंतन किया गया. वहीं, प्रदेश में तल रही पेयजल योजनाओं और व्यवस्थाओं को भी और बेहतर करने पर भी बैठक में विचार किया गया.
राज्य सरकार प्रदेश में पेयजल समस्याओं को दूर करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में गुणवत्ता युक्त पानी घरों तक पहुंच सके, इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया जा रहा है. वहीं, पानी की खपत के अनुसार ही बिल चार्ज किये जाने के भी आदेश हुए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने सचिवालय में बैठक के दौरान जल जीवन मिशन पर चिंतन किया.
पढ़ें-नैनीताल में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का छात्र हुआ शिकार, गंवाए ₹27 हजार
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र एक रूपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है. इस योजना के तहत उत्तराखंड के सभी ग्रामीण परिवारों को पीने का स्वच्छ पानी नल द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा. जल संस्थान, स्वजल एवं पेयजल निगम को इसके लिए कार्यदायी एजेंसी बनाया गया है.
पढ़ें-सोमेश्वर में सिंचाई नहरें क्षतिग्रस्त, नहीं मिल रहा फसलों को पानी
मुख्यमंत्री ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में सुधार लाने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा निर्धारित रिफॉर्म एक्शन प्लान के अनुरूप कार्य किए जाएं. उत्तराखंड राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त करने वाले राज्यों की श्रेणी में सम्मिलित हो इसके लिये प्रभावी प्रयास किये जाएं.