उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने ली अधिकारियों की बैठक, प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों के विकास कार्यों का लिया अपडेट - मुख्यमंत्री आवास में अधिकारियों के साथ बैठक

Meeting on development works of marginal areas सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सीएम धामी ने साफ कहा कि प्राथमिकता के आधार विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए.

CM PUSHKAR SINGH DHAMI
सीएम पुष्कर सिंह धामी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 14, 2023, 7:18 PM IST

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही 12 अक्टूबर को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए थे. इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सीमांत जिला पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम का दौरा किया था. उन्होंने पिथौरागढ़ में सीएम धामी से अपने विजन को लेकर चर्चा भी की थी. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्य सचिव समेत तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को पूरा करने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

पीएम मोदी के विजन को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन के आला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री आवास में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सीएम धामी ने प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान सीएम धामी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के सीमांत क्षेत्र में विकास के लिए जो तमाम योजनाएं संचालित हो रही हैं, उन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किए जाने के लिए बेहतर प्रयास करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में खुला हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी का स्थानीय कार्यालय, CM धामी ने किया शुभारंभ

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. यही वजह है कि समय-समय पर प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड दौरे पर आते रहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में साल 2025 तक उत्तराखंड, देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो, इस दिशा में सरकार प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि हाल ही 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के सीमांत जिला पिथौरागढ़ पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने ओम पर्वत के साथ ही जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना भी की थी. साथ ही उत्तराखंड वासियों को 4200 करोड़ रुपए की सौगात भी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details