उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UAE दौरे के दूसरे दिन CM धामी ने ₹3550 करोड़ के निवेश के MoU किए साइन, ICAI कार्यक्रम में भी किया प्रतिभाग - यूईए दौरे के दूसरे दिन

Uttarakhand Global Investors Summit 2023 उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए उत्तराखंड को बड़ी सौगात मिली है. यूईए दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करीब ₹3550 करोड़ के निवेश के एमओयू साइन किए. इससे पहले दुबई में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 11 हजार 925 करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए.

Uttarakhand Global Investors Summit 2023
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 18, 2023, 11:00 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों संयुक्त राज्य अमीरात (यूएई) में हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी टीम के साथ उद्योगपतियों से मिल रहे हैं और उन्हें उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. इसी क्रम में अपने यूएई दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ₹3550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे.

बुधवार 18 अक्टूबर को अबू धाबी में उत्तराखंड सरकार ने लूलू ग्रुप के साथ रियल एस्टेट सेक्टर में 1 हजार करोड़, हायपर मार्केट के साथ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 500 करोड़, फूड पार्क के लिए 250 करोड़, एसीटी फैसिलिटिज मिडिल ईस्ट के साथ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 1500 करोड़ और रिजेन्ट ग्लोबल के साथ फार्मा सेक्टर में निवेश के लिए 300 करोड़ के एमओयू शामिल हैं.

UAE में 15 हजार करोड़ के एमओयू साइन: इससे पहले यूएई दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुबई में 11 हजार 925 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए थे. कुल मिलाकर संयुक्त अरब अमीरात में 15 हजार 475 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू किए गए.
ये भी पढ़ेंःUttarakhand Global Investors Summit 2023: दुबई में सीएम धामी ने 5450 करोड़ के निवेश का किया MoU साइन

आईसीएआई के कार्यक्रम में किया प्रतिभाग: मुख्यमंत्री धामी ने बुधवार को अबू धाबी में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के सबसे बड़े संगठन के मेधावी सदस्यों के बीच आना अपने आप में गौवर का क्षण है.

उन्होंने कहा कि देश-दुनिया में उत्तराखंड की पहचान देवभूमि के रूप में है. जहां एक ओर केदारनाथ, बदरीनाथ और जागेश्वर आदि मंदिर स्थित हैं. वहीं उत्तराखंड गंगा और यमुना जैसी पवित्र नदियों का उद्गम स्थल भी है. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने सांस्कृतिक, प्राकृतिक एवं आध्यात्मिक सुंदरता को बचाए रखते हुए प्रदेश ने विकास का मार्ग चुना है. इसके लिए सरकार ने सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण और संतुष्टि को अपना मूलमंत्र माना है.
ये भी पढ़ेंःUAE में उत्तराखंडी प्रवासियों ने किया धामी का भव्य स्वागत, सीएम बोले- साल में एक बार जरूर आएं अपने राज्य

डेढ़ लाख करोड़ की परियोजनाओं को स्वीकृति: उन्होंने कहा कि टूरिज्म, वेलनेस और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के साथ-साथ उत्तराखंड में अनेक नए एवं गैर परंपरागत उद्योगों को भी विकसित किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में जहां उत्तराखंड को केंद्र की तरफ से पिछले पांच सालों में करीब 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएं की स्वीकृति मिली हैं. वहीं दूसरी ओर 20 हजार करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं पर कार्य गतिमान है. उत्तराखंड भी अपनी अवस्थापना परियोजनाओं, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा आदि के क्षेत्र में आपके ज्ञान एवं अनुभव का लाभ लेने हेतु तत्पर है.

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि रियल स्टेट क्षेत्र में यूएई ने अत्यंत प्रगति की है. यहां की प्रसिद्ध इमारतें विश्व में अपना प्रतिमान स्थापित कर चुकी हैं. उत्तराखंड भी अपने शहरों का सुनियोजित विकास एवं नये शहरों की स्थापना करने हेतु आपके साथ सहयोग करने का इच्छुक है, जिससे इस क्षेत्र में आपकी विशेषज्ञता का लाभ उठाया जा सके.
ये भी पढ़ेंःब्रिटेन से लौटने पर सीएम का दून में भव्य स्वागत, 12,500 करोड़ का MoU साइन करा कर लौटे हैं धामी

40 हजार करोड़ से अधिक के निवेश: उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार निवेशकों को राज्य में सभी प्राथमिक आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सदैव तत्पर है और विशेष रूप से गत दो वर्षों में प्रदेश सरकार ने राज्य में निवेश आकर्षित करने की दिशा में सुनियोजित प्रयास किए हैं. लंदन और बर्मिंघम व उसके बाद दिल्ली के रोड शो के दौरान उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से 40 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इससे यह सिद्ध होता है कि देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी उद्यमी उत्तराखंड में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details