उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जयंती पर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के घर पहुंचे CM धामी, सैन्य धाम के लिए आंगन से उठाई मिट्टी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट को उनकी जयंती पर याद किया है. सीएम धामी ने शहीद के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद शहीद सैनिक सम्मान यात्रा के तहत सैन्य धाम के लिए सीएम ने शहीद के आंगन की मिट्टी उठाई.

martyr Major Chitresh Bisht
शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट

By

Published : Dec 1, 2021, 1:06 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 7:34 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की जयंती पर उनके नेहरू नगर कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शहीद चित्रेश बिष्ट के घर से सैनिक सम्मान यात्रा के तहत शौर्य स्मारक के लिए मिट्टी भी एकत्रित की.

मेजर चित्रेश बिष्ट जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में आइईडी ब्लास्ट में शहीद हुए थे. आज (1 दिसंबर) शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की जयंती है. इस मौके पर सीएम धामी ने शहीद बिष्ट को याद किया और उनके आंगन से सैन्य धाम के लिए मिट्टी ली.

शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के घर पहुंचे CM धामी

पढ़ें-विरोध के बाद कुछ IFS अफसरों के तबादले निरस्त, एसोसिएशन को भेजी शिकायत

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने उत्तराखंड में पांचवां धाम (सैन्य धाम) बनाने की जो घोषणा की थी, उसकी शुरुआत हो चुकी है. इसी के लिए बीजेपी प्रदेश में शहीद सम्मान यात्रा निकाल रही है, जिसके तहत शहीदों के आंगन से मिट्टी ली जा रही है. इस मिट्टी का इस्तेमाल सैन्य धाम में किया जाएगा. प्रदेश में 7 दिसंबर तक सैन्य सम्मान यात्रा चलेगी.

Last Updated : Dec 1, 2021, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details