देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की जयंती पर उनके नेहरू नगर कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शहीद चित्रेश बिष्ट के घर से सैनिक सम्मान यात्रा के तहत शौर्य स्मारक के लिए मिट्टी भी एकत्रित की.
मेजर चित्रेश बिष्ट जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में आइईडी ब्लास्ट में शहीद हुए थे. आज (1 दिसंबर) शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की जयंती है. इस मौके पर सीएम धामी ने शहीद बिष्ट को याद किया और उनके आंगन से सैन्य धाम के लिए मिट्टी ली.